The second phase of the Indian Premier League 2021 is going to start from September 19, in the first half of the season, Chennai Super Kings, the franchise team captained by Mahendra Singh Dhoni, showed a great game, but this season the tension of the team has increased, the team The opener of Faf du Plessis is injured and according to the coming reports, he may be out of the first few matches of the second half, if Faf is not able to open then who are the three players in the team who can get the responsibility to start.
इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के दूसरे फेज का आगाज 19 सितंबर से होने जा रहा है, सीजन के पहले हाफ में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली फ्रेंचाइजी टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने शानदार खेल दिखाया था, लेकिन इस सीजन टीम की टेंशन बढ़ गई है, टीम के सलामी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसी इंजर्ड है और आ रही खबरों के मुताबिक दूसरे हाफ के पहले कुछ मैचों से बाहर हो सकते हैं, अगर फाफ ओपन नहीं कर पाते हैं तो टीम में वो तीन खिलाड़ी कौन है जिसे शुरुआत करने की जिम्मेदारी मिल सकती है।
#IPL2021 #FafDuPlesis #AmbatiRayadu